वित्त मंत्री सीतारमण 'मेरा बिल-मेरा अधिकार' योजना शुक्रवार को लॉन्च करेंगी

नई दिल्ली, 31 अगस्त । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक सितंबर को गुरुग्राम से मेरा बिल-मेरा अधिकार योजना की शुरुआत करेंगी। सरकार की जीएसटी बिल के चलन को बढ़ावा देने वाली ये योजना छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लॉन्च की जाएगी। इस योजना के तहत मोबाइल ऐप पर बिल अपलोड करके उपभोक्ता 10 हजार रुपये से एक करोड़ रुपये तक का नकद इनाम जीत सकते हैं।

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) की ओर से शुरू किया गया यह इनिशिएटिव सबसे पहले छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों असम, गुजरात, हरियाणा, पुडुचेरी, दमन व दीव तथा दादरा व नगर हवेली में शुरू किया जाएगा। सीतारमण गुरुग्राम के सेक्टर 15 में आयोजित एक कार्यक्रम में मेरा बिल मेरा अधिकार प्रोत्साहन योजना को लॉन्च करेगी।

सीबीआईसी के मुताबिक मेरा बिल मेरा अधिकार योजना को लाने का मकसद उपभोक्ता को हर बार खरीदारी करते समय बिल मांगने के लिए प्रेरित करना है। इस योजना के तहत उपभोक्ता को 10 हजार रुपये से एक करोड़ रुपये तक का नकद इनाम जीतने का मौका मिलेगा। यह पुरस्कार मासिक और तिमाही ड्रा के माध्यम से दिए जाएंगे। इस योजना को प्रायोगिक तौर पर एक सितंबर से 12 महीने के लिए शुरू किया गया है। सरकार इसके तहत हर तिमाही में दो बंपर इनाम बांटेगी, जो प्रत्येक के लिए एक-एक करोड़ रुपये के होंगे।