नई दिल्ली, 13 जुलाई । ग्लोबल मार्केट से आज मजबूत संकेत मिल रहे हैं। अमेरिका में महंगाई दर में आई गिरावट की वजह से पिछले कारोबारी सत्र के दौरान निवेशक काफी उत्साह से कारोबार करते नजर आए। जिसके कारण वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांक बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। यूरोपीय बाजार भी पिछले कारोबारी सत्र के दौरान जोरदार मजबूती के साथ बंद हुआ। एशियाई बाजारों में भी आज आमतौर पर तेजी का माहौल बना हुआ है।
पिछले सत्र के दौरान वॉल स्ट्रीट लगातार तीसरे दिन मजबूती के साथ कारोबार करके बंद हुआ। डाओ जोंस 0.25 प्रतिशत की मजबूती के साथ 34,347.43 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.74 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,472.16 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डेक 158.26 अंक यानी 1.15 प्रतिशत की उछाल के साथ 13,918.96 अंक अंक के स्तर पर बंद हुआ।
महंगाई दर में आई कमी की वजह से उम्मीद की जा रही है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरों की बढ़ोतरी को लेकर लचीला रुख अपना सकता है। अमेरिका में जून महीने में महंगाई दर गिरकर 3 प्रतिशत पर आ गई है। हालांकि पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि महंगाई दर 3.1 प्रतिशत तक हो सकती है। इसके पहले मई में अमेरिका में महंगाई दर 4 प्रतिशत थी। महंगाई में आई इस कमी की वजह से अमेरिकी बाजार में निवेशकों का जोश पिछले कारोबारी सत्र के दौरान लगातार हाई बना रहा।
यूरोपीय बाजार भी पिछले कारोबारी सत्र के दौरान जोरदार मजबूती के साथ बंद हुए। एफटीएसई इंडेक्स 133.59 अंक यानी 1.80 प्रतिशत की उछाल के साथ 7,416.11 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने भी 113 अंक यानी 1.54 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,333.01 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 232.66 अंक यानी 1.45 प्रतिशत की मजबूती के साथ 16,023 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों में भी आज आमतौर पर मजबूती नजर आ रही है। एशिया के 9 बाजारों में से सिर्फ 2 के सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। शेष सभी 7 बाजारों के सूचकांक बढ़त के साथ ग्रीन जोन में बने हुए हैं। गिफ्ट निफ्टी 0.04 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 19,557.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स भी अभी तक के कारोबार में 0.03 प्रतिशत टूट कर 6,806.46 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है।
दूसरी ओर निक्केई इंडेक्स 530.10 अंक यानी 1.66 प्रतिशत की छलांग लगाकर 32,474.03 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स भी अभी तक के कारोबार में 1.63 प्रतिशत उछलकर 3,227.02 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। हैंग सेंग इंडेक्स आज जोरदार मजबूती के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। ये सूचकांक अभी तक के कारोबार में 458.99 अंक यानी 2.43 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,319.94 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं ताइवान वेटेड इंडेक्स 244.49 अंक यानी 1.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,206.52 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा कोस्पी इंडेक्स 0.98 प्रतिशत की मजबूती के साथ 2,599.91 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.26 प्रतिशत तेज होकर 1,495.03 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.85 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,223.49 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।