नई दिल्ली, 24 अप्रैल । ग्लोबल मार्केट से आज मिले-जले संकेत मिल रहे हैं। पिछले कारोबारी सत्र के दौरान वॉल स्ट्रीट मामूली बढ़त के साथ सपाट स्तर पर बंद हुआ था। वहीं यूरोपीय बाजार में पिछले कारोबारी सत्र के दौरान मामूली तेजी रही थी। आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख बना हुआ है। भारत के अलावा एशिया के शेष 9 बाजारों में से तीन बढ़त के साथ और पांच गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। जबकि जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स में छुट्टी की वजह से कारोबार नहीं हो रहा है।
पिछले कारोबारी सत्र के दौरान वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांकों में मामूली बढ़त जरूर आई, लेकिन पूरे सत्र के दौरान बाजार पर दबाव बना रहा। डाओ जोंस पिछले कारोबारी सत्र के दौरान 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 33,808.96 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,133.52 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के अपने कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डेक 0.11 प्रतिशत चढ़कर 12,072.46 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
जानकारों का कहना है कि वॉल स्ट्रीट में सबकी नजर 2 और 3 मई को होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक पर टिकी हुई है। बाजार में इस बात की आशंका जताई जा रही है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व महंगाई पर काबू करने की अपनी कोशिश के तहत एक बार फिर ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकता है। इसके साथ ही अमेरिकी बाजार पिछली तिमाही के जीडीपी आंकड़ों का भी इंतजार कर रहा है। 27 अप्रैल को जीडीपी के आंकड़े आने वाले हैं। इन आंकड़ों का भी अमेरिकी बाजार की चाल पर असर पड़ सकता है।
पिछले कारोबारी सत्र के दौरान यूरोपीय बाजारों की स्थिति कुछ बेहतर रही। एफटीएसई इंडेक्स 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,914.13 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.51 प्रतिशत मजबूत होकर 7,577 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। वही डीएएक्स इंडेक्स 0.54 प्रतिशत उछलकर 15,881.66 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला कारोबार होता नजर आ रहा है। एसजीएक्स निफ्टी 0.13 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17,662.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 0.25 प्रतिशत उछलकर 28,627.77 अंक के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है। इसके अलावा ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.08 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ 15,616.15 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
दूसरी ओर हैंग सेंग इंडेक्स 125.95 अंक यानी 0.63 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 19,949.78 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह कोस्पी इंडेक्स 0.86 प्रतिशत टूट कर फिलहाल 2,522.51 अंक के स्तर पर बना हुआ है। इसके अलावा स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,315.32 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.03 प्रतिशत लुढ़क कर 1,557.96 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.15 प्रतिशत की नरमी के साथ 3,296.30 अंक के स्तर पर फिलहाल कारोबार करते नजर आ रहे हैं।