नई दिल्ली, 25 अप्रैल । सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को सर्राफा बाजार में गिरावट का सिलसिला थमता हुआ नजर आया। आज के कारोबार में सोना और चांदी दोनों चमकीली धातुओं की कीमत में तेजी दर्ज की गई। आज के कारोबार में सोना 287 रुपये प्रति 10 ग्राम तक चढ़ गया। इसी तरह चांदी की कीमत में भी आज प्रति किलोग्राम 378 रुपये की तेजी दर्ज की गई। पिछले कुछ दिनों से लगातार जारी गिरावट के बाद आज कीमत में आई उछाल से सर्राफा बाजार के निवेशकों को काफी राहत मिली है।
सोमवार को सोना का अंतिम बंद भाव 60,081 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था। आज के कारोबार में इस चमकीली धातु में प्रति 10 ग्राम 287 रुपये की मजबूती आई, जिससे सोना उछलकर 60,368 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंच गया। अलग-अलग श्रेणियों में सोने ने आज 287 रुपये प्रति 10 ग्राम से लेकर 168 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की तेजी दिखाई। इसी तरह चांदी भी आज के कारोबार में 378 रुपये प्रति किलोग्राम तक उछल गया।
इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक घरेलू सर्राफा बाजार में आज कारोबारी सोना यानी 24 कैरेट (999) सोने की औसत कीमत 287 रुपये की तेजी के साथ चढ़ कर 60,368 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई। इसी तरह 23 कैरेट (995) सोने की कीमत 286 रुपये की मजबूती के साथ 60,126 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई। जेवराती यानी 22 कैरेट (916) सोने की कीमत में आज 263 रुपये प्रति 10 ग्राम की उछाल दर्ज की गई। इसके साथ ही 22 कैरेट सोना 55,297 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा 18 कैरेट (750) सोने की कीमत आज प्रति 10 ग्राम 215 रुपये चढ़ कर 45,276 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गई। 14 कैरेट (585) सोना आज 168 रुपये महंगा होकर 35,315 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया।
सोने की तरह ही आज चांदी की कीमत में भी तेजी का रुख नजर आया। आज के कारोबार में चांदी (999) की कीमत में 378 रुपये प्रति किलोग्राम की मजबूती दर्ज की गई। आज की तेजी के कारण इस चमकीली धातु की कीमत पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार के आखिरी बंद भाव 74,390 रुपये प्रति किलोग्राम से उछल कर 74,768 रुपये प्रति किलोग्राम (अस्थाई) के स्तर पर आ गई।
जानकारों का मानना है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी की आशंका लगातार बनी हुई है। इसके साथ ही अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों में भी लगातार उथल पुथल का दौर नजर आ रहा है। इसकी वजह से सुरक्षित निवेश के रूप में फिलहाल सोने के प्रति दुनिया भर में काफी आकर्षण बढ़ा है। इसलिए निवेशक सोने में अपना निवेश बढ़ाने में लगे हुए हैं। इसके साथ ही दुनिया के कई केंद्रीय बैंक वैश्विक अर्थव्यवस्था के संकट से खुद को बचाए रखने के लिए अपने गोल्ड रिजर्व को बढ़ाने में लगे हैं, जिसकी वजह से इंटरनेशनल मार्केट में सोने की मांग बढ़ गई है। वैश्विक अर्थव्यवस्था में उथल पुथल का असर इंटरनेशनल गोल्ड मार्केट भी पड़ रहा है, जिसकी वजह से शॉर्ट टर्म में सोने की कीमत में लगातार तेज उतार चढ़ाव नजर आ रहा है। इंटरनेशनल मार्केट में आने वाली तेजी और मंदी से भारतीय सर्राफा बाजार पर भी सीधा असर पड़ता है। यही कारण है कि भारत में भी सोने की कीमत में एकरूपता नहीं आ पा रही है। वैश्विक उथल पुथल की वजह से भारतीय सर्राफा बाजार में भी इन दिनों लगातार उतार चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। ऐसी स्थिति में छोटे और खुदरा निवेशकों को बाजार से दूरी बनाए रखना ही बेहतर है। मौजूदा हालत में छोटे निवेशकों को बाजार की स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखना चाहिए और किसी भी बड़ी गिरावट पर अपने निवेश सलाहकार से बात करके ही पैसा लगाने की दिशा में फैसला लेना चाहिए।