शेयर बाजार की बढ़त पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 520 अंक लुढ़का

शेयर बाजार की बढ़त पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 520 अंक लुढ़का

नई दिल्ली, 17 अप्रैल । घरेलू शेयर बाजार में पिछले 9 कारोबारी सत्र की तेजी पर ब्रेक लग गया। इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 520.25 अंक यानी 0.86 फीसदी लुढ़कर 59,910.75 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 121.15 अंक यानी 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 17,706.85 के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार की शुरुआत में आज शेयर बाजार में भारी उथल-पुथल देखने को मिला। लाल निशान पर खुलने के बाद शेयर बाजार में बिवकाली बढ़ने से एक समय सेंसेक्स एक हजार अंक तक टूट गया था। हालांकि, बाद में रिकवरी करते हुए यह 59,910.75 अंक पर बंद होने में सफल रहा। कारोबार के दौरान इंफोसिस का शेयर 15 फीसदी तक टूट गया, जिसके चलते निवेशकों को करीब 58 हजार करोड़ रुपये का घाटा हुआ।

शेयर बाजार खुलने पर इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 5,81,280 करोड़ रुपये था, जो बाजार बंद होने पर 5,22,718 करोड़ रुपये रह गया। इस तरह निवेशकों को एक दिन में 58 हजार करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 शेयरों में तेजी और 12 में गिरावट रही। कारोबार के दौरान आज अडाणी समूह के 10 शेयरों में से 7 शेयरों में तेजी और केवल 3 शेयरों में गिरावट रही है। समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 0.41 फीसदी चढ़ा है। अडाणी टोटल गैस के शेयर में 3.70 फीसदी की तेजी रही, जबकि अडाणी विल्मर, अंबुजा सीमेंट और एनडीटीवी के शेयर में गिरावट रही है।

पिछले हफ्ते कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स 38.23 अंक यानी 0.063 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 60,431 पर और एनएसई का निफ्टी 15.60 अंक यानी 0.088 फीसदी की तेजी के साथ 17,828 पर बंद हुआ था। बीते हफ्ते शेयर बाजार में केवल तीन दिन कारोबार हुआ था। महावीर जयंती और गुड फ्राइडे के अवसर पर शेयर बाजार बंद था, जबकि शनिवार और रविवार को सप्ताहिक अवकाश था।