नई दिल्ली, 05 मई । ग्लोबल मार्केट में आज कमजोरी का रुख नजर आ रहा है। अमेरिका में बैंकिंग संकट बढ़ने की आशंका के कारण वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांक पिछले कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए। इसी तरह यूरोपियन बाजार में भी पिछले सत्र के कारोबार के दौरान लगातार कमजोरी बनी रही। आज एशियाई बाजारों में भी दबाव की स्थिति बनी हुई है। भारत के अलावा एशिया के 9 बाजारो में से 6 बाजारों में आज कारोबार हो रहा है। इनमें से हैंग सेंग इंडेक्स को छोड़कर शेष सभी बाजारों में गिरावट का रुख बना हुआ है।
पिछले कारोबारी सत्र के दौरान डाओ जोंस 286.50 अंक यानी 0.86 प्रतिशत टूट कर 33,127.74 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.72 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 4,061.22 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के अपने कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डेक 58.93 अंक यानी 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,966.40 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
आपको आपको बता दें क्या अमेरिका में बैंकिंग संकट एक बार फिर गहराता हुआ नजर आने लगा है। यहां के तीन और रीजनल बैंकों के शेयरों में भारी गिरावट की स्थिति बनी है। पिछले 1 हफ्ते के दौरान रीजनल बैंक इंडेक्स 17 प्रतिशत तक टूट गया है। सिर्फ पिछले सत्र के कारोबार में ही पैकवेस्ट बैनकॉर्प के शेयरों में 51 प्रतिशत की कमजोरी दर्ज की गई। इसी तरह वेस्टर्न एलायंस बैनकॉर्प में 38 प्रतिशत की कमजोरी आ गई, जबकि फर्स्ट होराइजन के शेयर 33 प्रतिशत तक फिसल गए। जाहिर है बैंकों के इस संकट का असर वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांकों पर नकारात्मक रूप से पड़ा है। इसी वजह से पिछले कारोबारी सत्र में वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए।
पिछले कारोबारी सत्र में यूरोपीय बाजारों में भी गिरावट का रुख बना रहा। एफटीएसई इंडेक्स 50.73 अंक यानी 1.11 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 7,702.64 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 63.06 अंक यानी 0.86 प्रतिशत गिर कर 7,340.77 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के अपने कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 80.82 अंक यानी 0.51 प्रतिशत फिसल कर 15,734.24 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों में भी आज दबाव की स्थिति बनी हुई है। भारत के अलावा एशिया के 9 बाजारों में से निक्केई, कोस्पी और सेट कंपोजिट इंडेक्स में आज कारोबार नहीं हो रहा है। इन 9 एशियाई बाजारों में से सिर्फ हैंग सेंग इंडेक्स 128.18 अंक यानी 0.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 20,076.91 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
दूसरी ओर एसजीएक्स निफ्टी 59 अंक यानी 0.32 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 18,226 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.17 प्रतिशत गिरकर 3,263.3 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.01 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 15,608.30 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 105.89 अंक यानी 1.55 प्रतिशत टूट कर 6,738.14 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.72 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,326.62 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे है।