डेट डील को लेकर ग्लोबल मार्केट में आशंका, एशियाई बाजारों का मिला जुला रुख

डेट डील को लेकर ग्लोबल मार्केट में आशंका, एशियाई बाजारों का मिला जुला रुख

नई दिल्ली, 22 मई । ग्लोबल मार्केट से आज मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। अमेरिका में कर्ज संकट को लेकर आशंका का माहौल बना हुआ है। हालांकि डेट डीलिंग को लेकर आज अहम बैठक होने वाली है। इसके बावजूद संकट की आशंका की वजह से पिछले कारोबारी सत्र के दौरान वॉल स्ट्रीट गिरावट के साथ बंद हुआ था। दूसरी ओर यूरोपीय बाजार महंगाई दर में कमी का संकेत मिलने की वजह से पिछले कारोबारी सत्र के दौरान बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। वहीं आज एशियाई बाजारों में आमतौर पर बढ़त का रुख बना हुआ है।

अमेरिका में कर्ज संकट को लेकर आज बड़ी बैठक होने वाली है, जिसमें डेट डीलिंग को लेकर फैसला लिया जा सकता है। लेकिन इस बैठक के पहले अमेरिकी बाजार में आशंका का माहौल बना रहा, जिसकी वजह से पिछले कारोबारी सत्र में वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। डाओ जोंस 109.28 अंक यानी 0.33 प्रतिशत टूट कर 33,426.63 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.14 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 4,191.98 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डेक 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 12,657.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

जानकारों के मुताबिक डेट डीलिंग को लेकर अमेरिका 38 सालों के सबसे बड़े संकट का सामना कर रहा है, जिसकी वजह से अमेरिकी बाजार में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। हालांकि अभी तक इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति की कोशिश के कारण डेट डीलिंग को लेकर समझौता हो जाएगा। लेकिन आज होने वाली बैठक के बाद ही सारा परिदृश्य साफ हो सकेगा।

यूरोपीय बाजार के निवेशक महंगाई दर में कमी आने के पूर्व अनुमानों को लेकर पिछले कारोबारी सत्र के दौरान जोश में नजर आए, जिसकी वजह से यूरोप के तीनों प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। एफटीएसई इंडेक्स 0.19 प्रतिशत की मजबूती के साथ 7,756.87 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.60 प्रतिशत की तेजी हासिल कर 7,491.96 अंक के स्तर पर पिछले क्षेत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 112.02 अंक यानी 0.69 प्रतिशत की उछाल के साथ 16,275.38 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला कारोबार होता नजर आ रहा है। भारत के अलावा एशिया के शेष 9 बाजारों में से 6 सूचकांक बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं। जबकि एसजीएक्स निफ्टी समेत 3 सूचकांक कमजोरी के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। एसजीएक्स निफ्टी 0.11 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 18,217.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.04 प्रतिशत की मामूली कमजोरी के साथ 16,168.37 अंक के स्तर पर बना हुआ है। इसके अलावा सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.83 प्रतिशत टूट कर 1,502.39 अंक के स्तर तक गिर गया है।

दूसरी ओर निक्केई इंडेक्स 0.12 प्रतिशत की मजबूती के साथ 30,844.83 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.10 प्रतिशत तेज होकर 3,205.69 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। हैंग सेंग इंडेक्स अभी तक के कारोबार में 252.67 अंक यानी 1.30 प्रतिशत की छलांग लगाकर 19,703.24 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ नजर आ रहा है। इसी तरह कोस्पी इंडेक्स 0.86 प्रतिशत तेज होकर 2,559.73 अंक के स्तर पर, जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6,719.39 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.11 प्रतिशत की मजबूती के साथ 3,287.09 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।