नई दिल्ली, 31 जुलाई । त्रिची से शारजाह जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट की आपातकालीन लैंडिंग हुई है। एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइन की फ्लाइट संख्या 613 में तकनीकी खराबी आने के बाद तिरुवनंतपुरम में आपातकालीन लैंडिंग कराई गई है। विमान में सवार सभी 154 यात्री सुरक्षित हैं।
सूत्रों ने सोमवार को बताया कि केरल के तिरुवनंतपुरम में त्रिची से शारजाह जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या 613 को आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी है। एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट को तकनीकी कारणों से तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग हुई है। इस विमान में सवार सभी 154 यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 23 जुलाई को दुबई जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान में भी तकनीकी खराबी देखी गई थी। इस कारण फ्लाइट को तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। इसके बाद कंपनी ने यात्रियों के लिए वैकल्पिक उड़ान की सुविधा दी थी।