शुरुआती कमजोरी के बाद शेयर बाजार ने फिर बनाया तेजी का नया रिकॉर्ड

शुरुआती कमजोरी के बाद शेयर बाजार ने फिर बनाया तेजी का नया रिकॉर्ड

नई दिल्ली, 20 जुलाई । घरेलू शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला आज लगातार चौथे कारोबारी दिन भी जारी रहा। शुरुआती कारोबार में बाजार में कुछ गिरावट जरूर आई, लेकिन पहले घंटे का कारोबार खत्म होने के बाद ही बाजार पर एक बार फिर खरीदार हावी हो गए। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने आज एक बार फिर रिकॉर्डों की झड़ी लगा दी। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी तो तेजी का रिकॉर्ड बनाते रहे, लेकिन ब्रॉडर मार्केट में बिकवाली का दबाव बना रहा। इसकी वजह से निवेशकों को 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो गया।

सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक ने आज कारोबार की शुरुआत लाल निशान में की थी। इसके बावजूद ओपनिंग के मामले में इन दोनों सूचकांकों ने आज भी अभी तक का सबसे ऊंचा ओपनिंग लेवल हासिल किया। दिन के कारोबार में ये दोनों सूचकांक लगातार ऊपर चढ़ते गए। आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले सेंसेक्स और निफ्टी ने ऑल टाइम हाई का एक बार फिर नया रिकॉर्ड कायम किया। इसके बाद दोनों सूचकांकों ने अभी तक के सबसे ऊंचे स्तर पर बंद होकर ऑल टाइम हाई क्लोजिंग का भी रिकॉर्ड बना लिया। आज के कारोबार में सेंसेक्स 67,500 अंक के ऊपर जाकर बंद हुआ। निफ्टी 20 हजार अंक के काफी करीब पहुंचकर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.71 प्रतिशत और निफ्टी 0.74 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार के दौरान फार्मास्यूटिकल, एफएमसीजी और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में करीब 1 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। इसी तरह इंफ्रास्ट्रक्चर, एनर्जी और ऑटोमोबाइल इंडेक्स में भी तेजी बनी रही। दूसरी ओर टेक, आईटी, पावर और कंज्यूमर ड्युरेबल्स सेक्टर के शेयरों में गिरावट का रुख बना रहा। ब्रॉडर मार्केट में बने दबाव के बावजूद बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.05 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहा। इसी तरह स्मॉल कैप इंडेक्स ने भी 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज ब्रॉर्डर मार्केट में हुई बिकवाली के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों को 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक का चूना लग गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 304 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 304.53 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 53 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।

आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 3,512 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,767 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,604 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 141 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,034 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,032 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 1,002 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 21 शेयर बढ़त के साथ और 9 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 36 शेयर हरे निशान में और 14 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 23.10 अंक की कमजोरी के साथ 67,074.34 अंक के स्तर पर खुला। कमजोरी के बावजूद सेंसेक्स की ओपनिंग का ये अभी तक का सबसे ऊंचा स्तर है। शुरुआती कारोबार में बाजार में बिकवाली का दबाव भी बना जिसकी वजह से ये सूचकांक 266.06 अंक लुढ़क कर 66,831.38 तक पहुंच गया, लेकिन पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद बाजार में विदेशी निवेशकों ने चौतरफा खरीदारी शुरू कर दी, जिससे कुछ ही देर में इस सूचकांक ने न केवल रिकवरी कर ली, बल्कि तेजी से ऊपर चढ़ने लगा। बाजार में लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 3 बजे के थोड़ी देर बाद 521.73 अंक की मजबूती के साथ 67,619.17 अंक के नए शिखर पर पहुंच गया। दिनभर की खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 474.46 अंक की बढ़त के साथ 67,571.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 1.45 अंक की मामूली कमजोरी के साथ ओपनिंग नया रिकॉर्ड बनाते हुए 19,831.70 अंतर से कारोबार की शुरुआत की। पहले 1 घंटे के कारोबार में ये सूचकांक 19,758.40 अंक तक पहुंचा। लेकिन इसके बाद खरीदारी का सपोर्ट मिल जाने की वजह से इस सूचकांक की चाल में भी तेजी आ गई। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक 158.70 अंक की बढ़त के साथ अभी तक के सर्वोच्च शिखर 19,991.85 अंक तक पहुंचने में सफल रहा। हालांकि इसके बाद मामूली मुनाफावसूली की वजह से ये सूचकांक थोड़ा नीचे फिसल कर 146 अंक की मजबूती के साथ 19,979.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

दिनभर की खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से आईटीसी 2.78 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा 2.64 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 2.28 प्रतिशत, डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज 2.26 प्रतिशत और सिप्ला 2 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज 7.81 प्रतिशत, इंफोसिस 1.73 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.26 प्रतिशत, एचसीएल टेक्नोलॉजी 1.13 प्रतिशत और बजाज फिनसर्व 0.50 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।