नई दिल्ली, 8 मार्च । अमेरिकी फेडरल रिजर्व (यूएस फेड) के चेयरमैन की ओर से ब्याज दरों को लेकर दिए बयान के बाद से ग्लोबल मार्केट में नरमी का माहौल दिखाई दे रहा है। यूएस फेड के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने अपने बयान में कहा है कि ब्याज दरें अनुमान से अधिक रह सकती हैं।
इस बयान के बाद वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांक गिरावट के साथ कारोबार करके बंद हुए। इसी तरह यूरोपीय बाजार के तीनों सूचकांक भी पिछले कारोबारी सत्र में लाल निशान में बंद हुए। आज एशियाई बाजारों में भी गिरावट का रुख बना हुआ है। निक्केई इंडेक्स को छोड़ कर एशिया के शेष सभी बाजारों में कमजोरी के साथ कारोबार होता नजर आ रहा है।
पिछले कारोबारी सत्र के दौरान डाओ जोंस 574.98 अंक यानी 1.72 प्रतिशत टूट कर 32,856.46 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने भी 62.05 अंक यानी 1.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,986.37 अंक के स्तर पर अपने पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डेक 145.40 अंक यानी 1.25 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 11,530.33 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका की बैंकिंग सीनेट कमेटी के सामने सुनवाई के दौरान यूएस फेड के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने मंगलवार को कहा था कि हाल में आए आर्थिक आंकड़े उम्मीद की तुलना में ज्यादा मजबूत रहे हैं, जो इस बात के संकेत हैं कि ब्याज दरों में मौजूदा बढ़त का स्तर पहले के अनुमानों से अधिक रह सकता है। बैंकिंग सीनेट कमेटी के सामने पॉवेल ने कहा कि अगर ऐसा लगता है कि महंगाई को नियंत्रित करने के लिए और कड़े कदम उठाए जाने चाहिए, तो अमेरिकी फेडरल रिजर्व दरों में तेज और पहले से ज्यादा स्तर तक बढ़ोतरी करने से नहीं हिचकेगा।
इस बीच 2 साल की अमेरिकी बॉन्ड यील्ड 5 प्रतिशत के स्तर से ऊपर निकल गई है। इसके साथ ही डॉलर इंडेक्स भी एक बार फिर चढ़कर 105.66 के स्तर पर पहुंच गया है। डॉलर इंडेक्स में आई बढ़ोतरी के कारण बेस मेटल्स में दबाव बना है। इसके साथ ही कॉमेक्स पर सोना और चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। कॉमेक्स पर सोना 1,815 डॉलर से भी नीचे आ गया है। इसी तरह चांदी की कीमत में करीब 5 प्रतिशत की कमजोरी दर्ज की गई है।
पिछले कारोबारी सत्र के दौरान यूरोपीय बाजार भी दबाव में कारोबार करते नजर आए। एफटीएसई इंडेक्स 0.13 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 7,919.48 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,339.27 अंक के स्तर पर अपने पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 94.05 अंक यानी 0.60 प्रतिशत टूट कर 15,559.53 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों में भी आज कमजोरी का रुख बना हुआ है। एसजीएक्स निफ्टी 187 अंक यानी 1.05 प्रतिशत गिरकर फिलहाल 17,666 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.59 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,226.09 अंक के स्तर पर बना हुआ है। हैंग सेंग इंडेक्स में आज बड़ी गिरावट नजर आ रही है। ये सूचकांक फिलहाल 505.15 अंक यानी 2.46 प्रतिशत लुढ़ककर 20,029.33 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
इसी तरह ताइवान वेटेड इंडेक्स 80.19 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 15,777.70 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं कोस्पी इंडेक्स 1.31 प्रतिशत टूट कर 2,431.17 अंक के स्तर पर नजर आ रहा है। इसके अलावा सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,607.27 अंक के स्तर पर, जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.22 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 6,751.69 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स फिलहाल 0.48 प्रतिशत फिसल कर 3,269.33 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।