शेयर बाजार में दो दिन की तेजी पर ब्रेक, निवेशकों को 87 हजार करोड़ का नुकसान

शेयर बाजार में दो दिन की तेजी पर ब्रेक, निवेशकों को 87 हजार करोड़ का नुकसान

- सेंसेक्स 0.50 प्रतिशत और निफ्टी 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए

नई दिल्ली, 23 मार्च । घरेलू शेयर बाजार में पिछले 2 दिनों से जारी तेजी वीकली एक्सपायरी वाले दिन आज गिरावट के साथ थम गई। कमजोर शुरुआत करने के बाद शेयर बाजार सीमित दायरे में ही कारोबार करता रहा। मिड सेशन के बाद बाजार पर बिकवाल हावी हो गए, जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने लाल निशान में गिर कर कारोबार का अंत किया। दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.50 प्रतिशत और निफ्टी 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

आज दिन भर के कारोबार के दौरान रियल्टी, बैंकिंग और आईटी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा। दूसरी ओर फार्मास्यूटिकल, एफएमसीजी और मेटल इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। छोटे और मझोले शेयरों में भी आज दबाव की स्थिति बनी रही। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स 0.45 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में आई कमजोरी के कारण शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति करीब 87 हजार करोड़ रुपये घट गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 257.10 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले कारोबारी दिन बुधवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 257.97 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों के टोटल वेल्थ में आज करीब 87 हजार करोड़ रुपये की कमी आ गई।

दिनभर के कारोबार में बीएसई में 3,634 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,446 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 2,055 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, जबकि 133 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए। दूसरी ओर एनएसई में आज 2,028 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 707 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 1,321 शेयर नुकसान उठाकर उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 14 शेयर बढ़त के साथ और 16 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 20 शेयर हरे निशान में और 30 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई के सेंसेक्स ने आज 153.18 अंक की कमजोरी के साथ 58,061.41 के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। पहले सत्र के कारोबार में खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स 181.58 अंक की मजबूती के साथ 58,396.17 अंक तक पहुंचा। लेकिन दोपहर 1 बजे के बाद बाजार पर बिकवाली का दबाव बढ़ गया, जिसकी वजह से ये सूचकांक 375.74 अंक का गोता लगाकर 57,838.85 अंक तक पहुंच गया। दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स ने 289.31 अंक की कमजोरी के साथ 57,925.28 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

एनएसई के निफ्टी ने भी आज 54.50 अंक की कमजोरी के साथ 17,097.40 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। दिनभर हुए उतार-चढ़ाव के बीच खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 17,205.40 अंक तक उछला। लेकिन मिड सेशन में शुरू हुई बिकवाली के दबाव की वजह से निफ्टी 106.60 अंक की कमजोरी के साथ 17,045.30 अंक तक लुढ़क भी गया। दिन भर के कारोबार के बाद ये सूचकांक 75 अंक की कमजोरी के साथ 17,076.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 1.54 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 1.22 प्रतिशत, नेस्ले 1.19 प्रतिशत, भारती एयरटेल 0.91 प्रतिशत और जेएसडब्ल्यू स्टील 0.84 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर एसबीआई 1.69 प्रतिशत, बजाज ऑटो 1.55 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा 1.49 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 1.48 प्रतिशत और एचसीएल टेक्नोलॉजी 1.44 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।