बेगूसराय, 10 जनवरी । राष्ट्रीय उच्च पथ (एनएच)-28 पर तेघड़ा थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा चौक के समीप देर रात भीषण कुहासा के बीच ट्रक और ऑल्टो कार के टक्कर में ऑल्टो सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान गढ़हारा सहायक थाना क्षेत्र के राजवाड़ा निवासी रामानंद राय के पुत्र डिंपल कुमार के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि डिंपल अपने नानी घर हसनपुर से वापस अपने घर लौट रहा था।
इसी दौरान विश्वकर्मा चौक के समीप ट्रक और ऑल्टो कार की टक्कर हो गई। थोड़ी देर बाद बगल से गुजर रही पुलिस गश्ती वाहन मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही थी। इसी दौरान गाड़ी में फोन बजने पर पुलिस ने रिसीव किया, तब परिजनों को हादसे की जानकारी मिली। टक्कर मारने वाले ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।