तानाशाह और युवा विरोधी नीतीश सरकार याद रखे, हमारे हौसले टूटने वाले नहीं हैं': कंग्रेस

तानाशाह और युवा विरोधी नीतीश सरकार याद रखे, हमारे हौसले टूटने वाले नहीं हैं': कंग्रेस

पाटना - आज पलायन रोको-नौकरी दो यात्रा पटना पहुंची है। कांग्रेस ने एक्स पर लिखा, हम युवाओं की बुलंद आवाज लिए बिहार के मुख्यमंत्री से मिलना चाहते हैं, उनसे युवाओं के हालात पर सवाल पूछना चाहते हैं। लेकिन अपनी नाकामी के पीछे छिप रहे CM नीतीश कुमार युवाओं से मिलना नहीं चाहते, उनके सवालों से बचना चाहते हैं, जिम्मेदारी से भागना चाहते हैं। इसलिए युवाओं के बढ़ते कदमों को रोकने के लिए नीतीश कुमार तानाशाही पर उतर आए।

कांग्रेस ने आगे कहा कि युवाओं को मारा और घसीटा गया, वॉटर कैनन से उनका रास्ता रोका गया, उनके साथ बर्बरता की गई। ये तानाशाह और युवा विरोधी सरकार याद रखे.. हमारे हौसले टूटने वाले नहीं हैं। पलायन और बेरोजगारी के खिलाफ हमारी ये लड़ाई जारी है और जारी रहेगी। हम न रुकेंगे, न झुकेंगे.. बिहार के युवाओं को न्याय दिलाकर रहेंगे।