डीडीसी ने नगर परिषद के मुख्य पार्षद ,उप -मुख्य पार्षद सहित 43 वार्ड पार्षदों का कराया शपथ ग्रहण

डीडीसी ने नगर परिषद के मुख्य पार्षद ,उप -मुख्य पार्षद सहित 43 वार्ड पार्षदों का कराया शपथ ग्रहण

नवादा, 13 जनवरी । नवादा के समाहरणालय के विकास भवन सभागार में शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। डीडीसी दीपक मिश्रा ने नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद, उप पार्षद व पार्षदों को शपथ दिलाई गई। पूरे कार्यक्रम में डीडीसी दीपक मिश्रा, सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती सहित तमाम अधिकारी उपस्थित होकर सभी जनप्रतिनिधियों को शपथ दिलाई । मुख पार्षद व पार्षद ने कहा कि क्षेत्र में निकाय चुनावों में प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। क्षेत्र में फंड की कमी नहीं रहने दी जाएगी। शहरों के विकास की नई रूपरेखा तैयार करेंगे। चेयरमैन और पार्षदों को ईमानदारी से शहर का विकास की अपील किया जाएगा।

डीडीसी दीपक मिश्रा, एसडीओ उमेश कुमार भारती ने नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद पिंकी देवी व उप पार्षद कंचन विश्कर्मा सहित 43 पार्षदों को पद की शपथ दिलाई। ईमानदारी के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करने का शपथ लिया गया।।कहा कि दिन-रात अपने क्षेत्र व क्षेत्र के लोगों को बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रयासरत किया जाएगा। जनता ने विकास को चुना है, एक बेहतरीन टीम मिली है, जिससे क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी। पहले भी शहर के विकास को मजबूती दी है। अब उन्हें फिर से लोगों की सेवा का मौका मिला है।

मुख्य पार्षद पिंकी कुमारी व पार्षद कंचन विश्वकर्मा के साथ वार्ड नंबर 1 से अनीता देवी 2 आलोक कुमार 3 प्रतिमा देवी 4 राजेश कुमार 5 जयशंकर प्रसाद 6 सुषमा देवी 7 अभिषेक कुमार 8 मनवा देवी 9 अंबिका प्रसाद महतो 10 रिंकू देवी 11 साबो देवी 12 सुनीता देवी 13 गीता देवी 14 आरती कुमारी 15 लक्ष्मीनिया देवी 16 पुतुल देवी 17 पवन कुमार पंडित 18 फरजाना खातून 19 रीता देवी 20 रानी कुमारी 21 रीना कुमारी 22 दीपा कुमारी 23 कुमकुम गुप्ता 24 मौजी राम 25 मोहम्मद अलाउद्दीन 26 मारो देवी 27 ताहिरा प्रवीण 28 गोपाल कुमार 29 गौरी साव 30 गुलनाज 31 शबनम परवीन 32 हलीमा खातून 33 आबदा आजमी 34 शबनम परवीन 35 शांति देवी 36 सतेंद्र चौहान 37 सुरेंद्र मांझी 38 प्रतिमा कुमारी 39 निकहत परवीन 40 तहजीब खातून 41 कनीज फातमा 42 चुनाव स्थगित 43 आदित्य कुमार 44 राकेश रंजन सभी लोगों ने शपथ लिया।