कटिहार में अलग-अलग चार सड़क हादसों में 11 लोगों की गई जान

कटिहार में अलग-अलग चार सड़क हादसों में 11 लोगों की गई जान

कटिहार, 10 जनवरी । बिहार में कटिहार जिले में 09 जनवरी रविवार को भीषण सड़क हादसों ने कई परिवारों की खुशियां भी छीन ली। सोमवार को अलग-अलग चार सड़क हादसों में 11 लोगों की जान चली गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी हादसे तेज रफ्तार वाहन के कारण हुई।

सबसे दर्दनाक हादसा कोढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत दिघरी पेट्रोल पंप के पास सोमवार रात को हुई। कटिहार की ओर से गेड़ाबाड़ी की तरफ जा रही तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने कटिहार की ओर आ रही ऑटो रिक्शा को कुचलते हुए फरार हो गया।

इस हादसे में ऑटो रिक्शा से कटिहार स्टेशन जा रहे कोढ़ा प्रखंड के खेरिया निवासी अरुण ठाकुर (50वर्ष) सहित उनकी पत्नी उर्मिला देवी (40वर्ष), साला धनंजय ठाकुर, पुत्रवधु पल्लवी कुमारी (19वर्ष) एवं दो वर्षीय पोती की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे ने खेरिया निवासी ऑटो रिक्शा चालक पप्पू पासवान एवं सहायक गोलू की भी मौत घटना स्थल पर हो गई।

मृतक के परिजनों ने बताया कि अरुण ठाकुर मध्यप्रदेश में नौकरी करते थे। वे अपने परिवार के साथ ट्रेन पकड़ने कटिहार जा रहे थे, इस क्रम में दिघरी के पास उनका पूरा परिवार हादसे का शिकार हो गया।

कोढ़ा थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, मनसाही थाना क्षेत्र में दो मोटरसाइकिल की आमने सामने टक्कर में एक सवार की मौत तथा पोठिया ओपी क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक ई-रिक्शा सवार की मौत तथा हो गई।