फतेहाबाद, 28 नवंबर । जिले के शहर टोहाना में बुधवार देर रात हुए दर्दनाक घटना में कार सवार की जिंदा जलने से मौत होने का मामला सामने आया है। टोहाना में आधी रात को एक कार में अचानक धमाके के साथ आग लग गई और देखते ही देखते कार सवार युवक जिंदा जल गया। कार में धमाका और आग लगी देखकर आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों में हडक़ंप मच गया और उन्होंने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक व्यक्ति बुरी तरह जिंदा जल चुका था और गाड़ी भी जलकर राख हो चुकी थी। इस बारे सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रातभर मृतक की की शिनाख्त के लिए प्रयास करती रही। गुरुवार अल सुबह मृतक की पहचान टोहाना के गांव हैदरवाला निवासी वेद प्रकाश के रूप में हुई। मिली बुधवार देर रात करीब 12 बजे टोहाना के नए बाईपास पर
एक किसान गाड़ी में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग का गोला बन गई। आसपास कम कर रहे किसानों ने बताया कि एकदम से गाड़ी में आग लगाते और उसमें धमाका होते हुए उन्होंने सुना, जिसको देखकर वह चौंक गए। वह तुरंत मौके पर पहुंचे और डायल 112 व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। उन्हें लगा था कि अंदर शायद कोई नहीं है, इसलिए उन्होंने आसपास झाडिय़ां में व्यक्ति को ढूंढना चाहा, उन्हें लगा कि कहीं व्यक्ति बाहर निकल गया होगा। कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आज को बुझाया, तो पता चला कि कार के अंदर चालक जिंदा जल चुका था। कार आगे लगी प्लेट पर नंबर लिखा हुआ था। पुलिस ने जब इसकी पड़ताल की, तो यह कार टोहाना निवासी विजय गोयल की मिली। इसके बाद पुलिस ने कार के मालिक को सूचित किया और उन्हीं से पता चला कि कार में सवार व्यक्ति हैदरवाला निवासी वेद प्रकाश था और वह उनकी कार का ड्राइवर था। मृतक टोहाना से अपने गांव वापस जा रहा था। कार में आग कैसे लगी अभी तक कारणों का पता नहीं चल पाया। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।